भिण्ड, 13 जुलाई। पटवारी परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर गुरुवार को सैंकडों छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सिमें करियर क्रियेटर कोचिंग संस्थान के संचालक सुनील लखेरे भी शामिल रहे।
जानकारी के मुताबिक पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर सभी छात्र-छात्राएं कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचें थे। सभी छात्रों का कहना है कि इस बार पटवारी परीक्षा का पेपर बहुत टफ आया था, अन्य परीक्षा केन्द्र के अभ्यर्थी जहां 140 नंबर तक नहीं ला पाए वहीं ग्वालियर के कॉलेज के छात्रों का चयन होना संशय पैदा कर रहा है। इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार से जांच की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भी सीबीआई जांच कराने की मांग की है। मप्र कर्मचारी चयन मण्डल में इससे पहले भी कई प्रकार की गडबडियां सामने आई हैं। कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती एवं हाल ही में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है। कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसी त्रुटियां कर्मचारी चयन मण्डल करता आ रहा है। सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, ऐसी स्थिति में मप्र के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मप्र चयन आयोग खिलवाड कर रहा है।