तेज रफ्तार बस ने खडे ट्रेक्टर ट्रॉली में पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत, 40 लोग घायल

कलेक्टर-एसपी घायलों को देखने पहुंचे गोहद अस्पताल

भिण्ड, 11 जुलाई। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में भिण्ड ग्वालियर रोड तुकेडा के पास बीती रात अनियंत्रित गति से आ रही बस की टक्कर से ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार करीब 40 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गोहद अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार रामशंकर गौड पुत्र विशंभर गौड निवासी ग्राम पिपहाडा थाना मौ ने मालनपुर थाना पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे हम लोग एक ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर ट्रेक्टर ट्रॉली में पिपहाडा गांव के श्रृद्धालु माता बसैया के दर्शन कर के वापस लौट रहे थे। जब उनका ट्रेक्टर भिण्ड ग्वालियर रोड पर स्थित ग्राम तुकेडा के पास पहुंचा तो ट्रेक्टर वहां सडक किनारे रोक लिया। इसी दौरान बस क्र. एम.पी.30 पी.0315 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से बस को चलाते हुए उनके खडे ट्रेक्टर व ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर में से ट्रॉली निकलकर दूर जाकर पलट गई, जिससे सगुना पत्नी रामलखन कुशवाह उम्र 40 वर्ष निवासी पिपहाडा एवं रामकरण पुत्र जगबीर सिंह जाटव उम्र 56 वर्ष निवासी मेहगांव की मौत हो गई और 18 से 20 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी रहवासियों द्वारा तुरंत मालनपुर थाना को दी गई, जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा निकट गोहद सरकारी अस्पताल भेजा गया, अस्पताल में काफी घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया।
कलेक्टर एसपी पहुंचे अस्पताल
उधर जिला मुख्यालय पर इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना और चिकित्सकों को शीघ्र एवं सही इलाज करने के निर्देश दिए।