भिण्ड, 11 जुलाई। मौ थाना पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में लूटी गई बुलेरो गाडी को बरामद कर लिया गया है। साथ ही लूट के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अमित पाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नगला रते थाना अकबरपुर ओझा जिला मैनपुरी ने मौ थाना पुलिस को बताया कि आठ जुलाई को शाम करीब चार बजे ग्राम कौची में एक व्यक्ति द्वारा मेहगांव से भैंसे लेकर आने हेतु उसकी बुलेरो मैक्स क्र. यू.पी.75 ए.टी.1364 को छह हजार रुपए में बुक किया था। एडवांस में 250 रुपए दिए और 2500 का डीजल डलवाया। उस व्यक्ति के साथ पांच अन्य लोग भी थे। वह छह लोग गाडी में बैठकर भिण्ड और फिर मेहगांव आए। मेहगांव के आगे मौ रोड छेंकुरी मोड पर रात करीब 12 बजे गाडी साइड से रुकवाई और उनमें से दो लोगों ने कट्टा अडा दिया और मेरी मारपीट कर हाथ-पैर बांध कर छोड गए। गाडी, पर्स और मोबाइल लूट कर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मौ में धारा 395, 397 भादंवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध क्र.167/23 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एसपी मनीष खत्री के निर्देश एवं एसडीओपी गोहद के मार्गदर्शन में थाना मौ एवं सायबर सेल की टीम गठित कर खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान सोमवार को जरिए मुखबिर पुलिस को जानकारी मिली कि बुलेरो लूट के मामले के दो आरोपी मौ गल्लामण्डी पर खडे हुए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों लोगों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बारदात कारित करना स्वीकार किया और फरार चार लोगों के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो कट्टा एवं दो राउण्ड जब्त कर उनकी निशानदेही पर लूटी गई बुलेरो, मोबाइल आदि जब्त किया गया।