जिले के 26 मण्डलों के बूथों पर अन्य राज्यों के अल्प विस्तारक ने घर-घर संपर्क कर संगठन को गति प्रदान की
भिण्ड, 05 जुलाई। भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और बूथ ही हमारी ताकत है। हम सभी को मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में 26 मण्डलों के 1470 बूथ केन्द्रों एवं पांच विधानसभा सीटों को जिताकर इतिहास रचना है और यह संभव होगा जब हमारे बूथ के प्रत्येक कार्यकर्ता को 51 प्रतिशत मतदान के साथ अपने-अपने बूथ पर विजय प्राप्त करेगा। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बाहर से आए पूर्णकालिक विस्तारक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने संगठन कार्य के लिए कार्यकर्ताओं बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। जिन्होंने जिले के सभी मण्डलों में कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया है। निश्चित ही हम आगामी मिशन 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम फहराएंगे। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूलमंत्र को लेकर आगे बढऩा होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से बूथों को मजबूत करने पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि बूथ जीता तो चुनाव स्वत: जीत जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने देश के हर राज्य में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर अल्प कालीन विस्तारक निकाले है। जिसके तहत ही जिले में अन्य राज्यों के 26 अल्प कालीन विस्तारक मण्डलों के प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को गति देते हुए बूथ कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क कर केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर अल्पकालीन विस्तारक लगातार जिले के हर बूथ पर घर-घर संपर्क कर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा कर रहे है। साथ ही बूथ समिति और पन्ना समिति के साथ बैठक कर बूथ के करणीय कार्यों पर विचार विमर्श कर रहे है। बूथ कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाकर लाभ दिलाने का आग्रह किया। बूथ कार्यकर्ता सम्मेलनों में एकजुट होने का संकल्प लेकर एकजुट होकर अपने-अपने बूथ केन्द्रों पर भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ जिताने के लिए जागृत किया है। विस्तारक घर-घर जाकर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं भी बता कर अपनी विचारधारा से अवगत करा रहे हैं। ऐसे पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का परिश्रम पराकाष्ठा ईमानदार और निष्पक्ष संगठन पार्टी को विजय दिलाने का कार्य करेगी। प्रदेश संगठन ने उत्तर प्रदेश के कानपुर, ग्वालियर, गुजरात तथा अन्य राज्यों से विस्तार को जिले में भेजा है, जो लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच संपर्क कर बूथ मेंटीनेंस हेतु कार्यकर्ताओं के साथ कार्य कर रहे हैं।
वन खण्डेश्वर मण्डल में भारती तिवारी, महाराणा प्रताप मण्डल में राजेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष मण्डल में सौरभ राजपूत, भिण्ड ग्रामीण में आशुतोष वर्मा, ऊमरी नयागांव मण्डल में तरुण शर्मा, फूफ मण्डल में शरद तिवारी, अटेर मण्डल में विमलेश शाक्य, सुरपुरा मण्डल में मोनू कटारे पीपरी, केजी घुमरे, मेहगांव मण्डल में अमित बाजपेई, गोरमी मण्डल में मनीष अवस्थी, सोनी मण्डल में रवि पाण्डे, अमायन मण्डल में दिनेश त्रिवेदी, रौन मण्डल में नीरज गुप्ता, दंदरौआ मण्डल में सुनील भाटिया, गोहद नगर मण्डल में हरिओम भदौरिया, गोहद ग्रामीण मण्डल में विनीत शुक्ला, चितौरा मण्डल में विवेक विश्वकर्मा, लहार मण्डल में अभिषेक पाण्डे, दबोह मण्डल में विक्कू तिवारी, मिहोना मण्डल में दीपक सोनी, असवार मण्डल में कृष्णा तिवारी, इन विस्तारकों ने संगठन के लिए बूथ पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को शक्ति प्रदान की और रात दिन एक कर विचार भाव को लेकर स्थानीय मण्डल अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क भी किया।