कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष यादव से प्रमोद चौधरी ने की मुलाकात

भिण्ड, 05 जुलाई। मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। इस दौरान मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस के युवा नेता प्रमोद चौधरी ने भी अरुण यादव से मुलाकात की। मेहगांव विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अरुण यादव से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। अरुण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव कांग्रेस और प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है, जिसमें एकजुटता के साथ हमें अपनी ताकत दिखानी होगी। प्रमोद चौधरी ने कहा कि वह सक्रियता के साथ कांग्रेस पार्टी के विचारधारा, आगामी योजनाएं, घोषणाओं सहित भाजपा की कुटिल नीतियों और वादाखिलाफी को लेकर घर-घर जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं।