भिण्ड, 05 जुलाई। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत सिरसोदा गांव में हुई हत्या के मामले में आरोपी रामगनेश पुत्र सुरेन्द्र सिंह गुर्जर 30 वर्ष निवासी सिरसौदा थाना गोहद जिला भिण्ड को न्यायालय द्वारा फरार घोषित किया गया है। जिसकी बुधवार को उदघोषणा कर फरारी वारंट जारी किया गया है तथा आरोपी पर हत्या के आरोप में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा तीन हजार रुपए एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा एक हजार रुपए सहित कुल चार हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।