गौरी सरोबर में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 05 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गौरी सरोबर में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र रामबिहारी धोबी निवासी गोविन्द नगर भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि गत सोमवार को उसकी मां मुलाबाई उम्र 70 साल गौरी सरोबर स्थित चंदू की तिवरिय पर कपडे धोने के लिए गई थी, जहां सरोबर में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को सरोबर से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।