भिण्ड, 09 जून। अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग इटावा ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग क्र.92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर) मार्ग के किमी 78 में स्थित चंबल नदी सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिलाधिकारी इटावा के आदेश के क्रम में तीन जून 2023 द्वारा जारी की विज्ञप्ति में भारी वाहनों का आवागमन आठ जून की रात्रि 12 बजे से पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाना निश्चित था, परंतु वर्तमान में उक्त सेतु के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाना अति आवश्यक हो गया है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सात जून के रात्रि 12 बजे से उक्त सेतु से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा। इस अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जाएंगे तथा भिण्ड से आगरा/ कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूफ-सहसों चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आएंगे।