दुष्कर्म के मामले राजीनामें के लिए धमका रहा है शिक्षक

आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 09 सितम्बर। रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम धर्मपुरा में एक विवाहित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 450 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम धर्मपुरा निवासी 29 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार की सुबह वह अपने घर में अकेली थी, गांव में रहने वाला आरोपी महेन्द्र वैश उसके घर में घुस आया और जबरन उसके साथ मुंह काला किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से शिक्षक है।

राजीनामे के लिए पीडि़ता के परिवार को धमका रहा है आरोपी

पीडि़त महिला के परिजनों ने हमारे संवाददाता को बताया कि आरोपी शिक्षक महेन्द्र वैश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज होने के बाद वह लगातार प्रकरण बापिस लेने और राजीनामें के लिए दवाब बना रहा है। आरोपी दो दिन से लगातार दबंगों को उसके घर भेजकर राजीनामें के लिए दवाब बना रहा है। साथ आरोपी द्वारा धमकी भी दी जा रही है कि अगर उक्त मामले को फरियादिया प्रकरण बापिस नहीं लेगी तो उसके परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा। फरियादिया ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।