झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 09 सितम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नूरमपुरा में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण फिर एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ज्ञानसिंह पुत्र शंकर जाटव उम्र 34 साल निवासी ग्राम नूरमपुरा ने पुलिस को अवगत कराया कि बुधवार की शाम को उसके भाई के पांच वर्षीय पुत्र के पेट में दर्द हुआ तो उन्होंने गांव के ही झोलाछाप डॉ. पानसिंह कुशवाह को बुलाया। इस झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को जो गोली दी उसके खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगीं। फरिजन बच्चे को मौ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।