दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भिण्ड, 09 सितम्बर। देहात थाना थाना क्षेत्रांतर्गत दीनपुरा भिण्ड स्थित एक कियोस्क के संचालकों ने धोखाधड़ी कर उसके 85 हजार रुरुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो लोगों के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पृथ्वीराज पुत्र हेमंत भूमिहार उम्र 29 साल निवासी ढांचा भवन, केलाश नगर कुरूद, भिलाई, जामुल दुर्ग छत्तीसगढ़ ने पुलिस को बताया कि गत 26 अगस्त को वह दीनपुरा भिण्ड स्थित कियोस्क सेंटर पर किसी के खाते में 85 हजार रुपए ट्रांसफर कराने गया था। किंतु कियोस्क सेंटर पर मौजूद आरोपीगण महेश एवं प्रभूदयाल निवासी दीनपुरा ने उसके 85 हजार रुपए अपने ही खाते में ट्रांसफर कर दिए।