दहेज प्रताडऩा के दो मामलों में दस लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 09 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं सुरपुरा थाने में अलग-अलग विवाहित महिलाओं ने अपने ससुराली जनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर दोनों ही मामलों कुल दस आरोपियों के विरुद्ध धारा 498ए भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को भीमनगर भिण्ड निवासी फरियादी श्रीमती नीरज पत्नी कमरंद नरवरिया उम्र 29 साल ने बताया कि उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे गत 22 सितंबर 2019 से लेकर 15 अगस्त 2021 तक शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। पुलिस ने आवेदन जांच के उपरांत फरियादिया के पति मकरंद, ससुर वीरसिंह, सास शारदा देवी, जेठ महेश एवं जेठनी प्रीति नरवरिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जौरी कोतवाल निवासी फरियादिया श्रीमती रेनू उर्फ रितिका पत्नी अमरीत शर्मा उम्र 33 साल ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजना अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे गत एक जनवरी 2020 से लेकर आज दिनांक तक शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति अमरीत, ससुर रामोतार, सास सुमन देवी, ननद वर्षा एवं देवर अमित शर्मा निवासी ग्राम गिजुर्रा मेहगांव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।