भिण्ड, 07 जून। जिले के गोहद चौराहा, लहार एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना पुलिस को कमल पुत्र केदार किशोर सोनी निवासी बड़ा बाजार गोहद ने सूचना दी कि मंगलवार की दोपहर में उसके रिश्तेदार प्रद्युम्न पुत्र श्रीकिशन सोनी उम्र 31 साल को कल्लू ढावा के पास छीमका पुल पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं लहार थाने में पदस्थ आरक्षक शनी यादव ने बताया कि गत 29 मई को मेहरी-रहावली रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने अभिषेक पुत्र अशोक जाटव निवासी समीर नगर भिण्ड को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली थाना पुलिस को जेएएच अस्पताल ग्वालियर के डॉ. अजय टैगोर ने सूचना दी कि गत आठ मई को अमित पुत्र सतीश पाराशर उम्र 30 साल निवासी धर्मनगर गोहद किसी अज्ञात वाहन के चालक ने महाराणा प्रताप तिराहा बाईपास रोड भिण्ड में टक्कर मार दी थी, उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु जेएएच अस्पताल के केज्युअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।