भिण्ड, 03 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम जन भागीदारी पखवाड़ा (एक से 15 जून) के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन गौरी किनारा स्थित बाल्मीक आश्रम तथा जन शिक्षण संस्थान परिसर में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने बड़ी संख्या में श्रमदान किया।
इस अवसर सभी शहरी एवं ग्रामीणजनों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा कि हम अपने आस-पास स्वच्छता रखेंगे तो हमारा शहर एवं वातावरण भी साफ एवं सुरक्षित होगा। स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। यह बात सच है कि हर बच्चे को अपने घर में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, पर हमें इसका पालन केवल घर तक सीमित नहीं रखना चाहिए। हमें अपने आस-पास के पर्यावरण और देश के हित में भी स्वच्छता का उपयोग करना चाहिए।
संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष कुमार दुबे ने जन भागीदारी पखवाड़े के तहत 15 दिवस में आयोजित किए जाने वाले सभी गतिविधियों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी एवं अधिक से अधिक जन सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, मधू, सविता श्रीवास, प्रशिक्षक अवधेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा के अलावा स्थानीय समाजसेवी एवं 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।