भिण्ड, 11 मई। नगर परिषद मौ क्षेत्र श्रीसिद्ध शक्तिपीठ वनखण्डेश्वर महादेव मुन्नाबाबा की टेकरी पर नि:शुल्क रोग निवारण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो 21 मई तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।
कमलेश गिरी महाराज ने बताया कि इस शिविर में लकवा, चर्म रोग, सफेद दाग, बवासीर, ब्लड शुगर, पेट रोग, घुटनों का दर्द, मानसिक रोग, महिलाएं पुरुषों को गुप्त रोग, बांझपन का आयुर्वेदिक देसी जड़ी बूटियों से नि:शुल्क निवारण किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं।
सैनिक कल्याण कार्यालय में पेंशन संबंधी निराकरण 25 एवं 26 को
भिण्ड। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवनिवृत्त कर्नल संजय सिंह ठाकुर ने पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रित पेंशन भोगियों को सूचित किया है कि सैन्य पेंशन मुख्य प्रयागराज उप्र से दो सदस्यीय टीम 25 एवं 26 मई को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्पर्श पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित रहेगी। उक्त तिथि में अपनी समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।