भिण्ड, 29 अप्रैल। जागा हनुमान सरकार हनुमान मन्दिर मौ पर गत 22 अप्रैल से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। इस कथा का आयोजन पारीक्षत श्री हनुमानजी महाराज एवं एक मुस्लिम परिवार द्वारा पहली बार कराया गया था। मुस्लिम परिवार आयोजनकर्ता आजाद खान द्वारा इस भागवत को विशाल रूप दिया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रृद्धालु कथा श्रवण करने पहुंचे।
22 मई को सामान्य अवकाश घोषित
भिण्ड। राज्य शासन द्वारा 19 दिसंबर 2022 की अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए 22 मई सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती पर पूर्व में घोषित एच्छिक अवकाश के स्थान पर संपूर्ण मप्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।