भारतीय मजदूर संघ भिण्ड ने धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली

प्रधानमंत्री के नाम सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन

भिण्ड, 26 अप्रैल। भारतीय मजदूर संघ जिला भिण्ड एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके उपरांत रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सामाजिक सुरक्षा सभी को प्राप्त हो, ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगाएं तथा ठेका श्रम (निवारण एवं नियमितीकरण अधिनियम 1970) में न्यायौचित संशोधन करें। आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय नीति बने, न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीवका मजदूरी प्राप्त हो। उपरोक्त प्रस्ताव संगठित असंगठित एवं ठेका कर्मचारियों के निरंतर मांग पर आधारित हैं जो कि वास्तविकता में कर्मचारियों का अधिकार भी है, इसीलिए यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर आपको उचित कार्रवाई हेतु प्रधानमंत्री की ओर प्रेषित किए गए हैं, और प्रार्थना की गई है कि सभी प्रस्तावों को कानून में बदलें।

धरना प्रदर्शन एवं रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। जिसमें आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ता एवं राज्य कर्मचारी संघ, अध्यापक संघ, बिजली कर्मचारी महासंघ भिण्ड, भारतीय मजदूर संघ के अन्य सभी अनुषांगिक संगठनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भामंस के जिलामंत्री एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ प्रदेश मंत्री सुरेश चंद्र बादल, कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर अभिषेक सिंह, मप्र राज्य कर्मचारी संघ भिण्ड के जिला सचिव सत्यनारायण सोनी, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश शर्मा, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ चंबल संभाग के संभागीय सचिव बीपी त्यागी, सुपर वाइजर संघ संबंद्ध मप्र राज्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती बीना मिश्रा, श्रीमती राजकुमारी राजावत, आंगनवाड़ी सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती उमा जादौन, भामंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, अनिरुद्ध सिंह सेंगर, मप्र राज्य कर्मचारी संघ भिण्ड के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश सिंह भदौरिया, राकेश जैन, रामकरण सिंह कुशवाह, मनोज सिंह बघेल, सेवानिवृत्त पेंशनर महासंघ के कोषाध्यक्ष रामप्रकाश यादव इत्यादि मौजूद थे।