भागवत कथा हमको मोक्ष की शिक्षा देती है : रामभूषण दास

कलश यात्रा के साथ ग्राम रावतपुरा में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

भिण्ड, 16 अप्रैल। ग्राम रावतपुरा में नरवरिया परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर गोरमी नगर के प्राचीन धुरकोट मन्दिर से भव्य कलश यात्रा ग्राम रावतपुरा तक निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर आगे-आगे चल रही थीं, इसके साथ कथा व्यास भागवताचार्य श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास महाराज खनेता धाम एवं क्षेत्र के अन्य संत बग्घी पर सवार होकर पीछे चल रहे थे। कलश यात्रा नगर के थाना रोड से मेन रोड होती हुई पोरसा रोड से ग्राम रावतपुरा पहुंची। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, लोगों ने जगह-जगह शीतल पेयजल, शर्बत आदि की व्यवस्था की। कलश यात्रा के समापन उपरांत भागवत कथा प्रारंभ हुई।
भागवताचार्य श्री रामभूषण दास महाराज ने कहा कि भागवत कथा का होना आस-पास के क्षेत्र के वातावरण को शुद्ध करता है, जीवन में व्यक्ति को जहां भी भागवत कथा हो रही हो उसका सपरिवार श्रवण अवश्य करना चाहिए, जिस प्रकार रामकथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, उसी प्रकार भागवत कथा हमको मोक्ष की शिक्षा देती है। इसलिए इस भाग-दौड़ भरे जीवन में से कुछ समय निकालकर हमको परम पिता परमात्मा का जहां भजन हो रहा हो उस स्थान पर अवश्य जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य यजमान ज्ञानसिंह नरवरिया, अरविन्द नरवरिया, डॉ. जितेन्द्र सिंह नरवरिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, निर्मल आर्य, बल्लू यादव, पार्षद मुकेश यादव, विजय कुशवाह, सोनू भदौरिया, दिनेश यादव, भूरे भदौरिया, अशोक नरवरिया, उत्तम नारायण शुक्ला, संत समाज के जिलाध्यक्ष कल्ली बाबा, राजेन्द्र यादव, जोगेन्द्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।