रंजिश के चलते किए बंदूक से फायर, बाल-बाल बचा युवक

आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत रघुपुर तिराहा परसाला रोड पर पुरानी रंजिश के चलते युवक का रास्ता रोक कर आरोपियों ने मारपीट कर बंदूक से हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 341, 336, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विष्णु पुत्र दशरथ त्यागी उम्र 29 साल निवासी कस्बा रौन ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण कृपा राजपूत, बंटी, यादवेन्द्र निवासी ग्राम कोंद की मडैय़न, सवेन्द्र, बिहारी, अमन राजपूत निवासी ग्राम गोरई ने पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार की शाम को उसे रघुपुरा तिराहा परसाला रोड पर रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर बंदूक से हवाई फायर कर दिए। जिससे उसकी जान संकट में पड़ गई। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।