खेत में खड़ी तिली को फसल को ट्रेक्टर से जोत कर किया नष्ट

दस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। असवार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरपुरा में आरोपीगणों ने ट्रेक्टर से तीली की फसल को नस्ट कर दिया तथा फरियादी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कुल दस आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 434, 147, 148, 427 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश महंत निवासी महादेव मन्दिर ग्राम हरपुरा असवार ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार को आरोपीगण जसंवत कुशवाह, करन चौहान, कुंवर कुशवाह, रामस्वरूप, गजेन्द्र, अनूप परिहार, झगडू जाटव, महेन्द्र, योगेन्द्र परिहार एवं संजू कुशवाह निवासीगण ग्राम हरपुरा असवार ने उनके खेत में खड़ी तिली की फसल को ट्रेक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया। आरोपियों ने फरियादी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है।