मोबाइल तोड़ा, तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 02 सितम्बर। लहार जनपद सीईओ बाढ़ प्रभावितों की सूची में सिग्नेचर न करने पर पांच आरोपियों ने उसके साथ धक्कीमुक्की कर मोबाइल तोड़ दिया। और शासकीय कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी भी दी है। लहार थाना पुलिस ने पुलिस ने फरियादी सीईओ की रिपोर्ट आरोपीगण के विरुद्ध धारा 353, 332, 294, 427, 506, 34 भादवि, 3(1)(द)(ध), 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसर जनपद सीईओ आलोक इटोरिया ने पुलिस को लिए आवेदन में बताया कि मंगलवार की दोहपर में आरोपीगण रमाकांत उपाध्याय, अनुज, अनूप उपाध्याय निवासीगण लहार एवं दो अज्ञात आरोपी उनके कार्यालय में आए और बोले कि बाढ़ प्रभावितों की सूची पर सिग्नेचर करो, जब फरियादी ने सिग्नेचर करने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ धक्कामुक्की कर मोबाई तोड़ दिया तथा शासकीय कार्य में बाधा भी डाली। आरोपियों ने सीईओ के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है।