भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के असवार एवं दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार असवार थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुरा मोड़ भिण्ड-भाण्डेर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी आज्ञाराम पुत्र रामचरण शाक्य उम्र 48 साल निवासी ग्राम असवार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपनी मोटर साइकिल पर भगवत प्रसाद पुत्र रामभरोसे चौबे उम्र 60 साल निवासी असवार को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी जैतपुरा मोड़ पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.7610 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए फरियादी की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी की बाईक पर सवार भगवत प्रसाद चौबे की मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनों बाईकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत धौरका तिराहा दबोह पर गत 18 जनू को मोटर साइकिल क्र. यू.पी.93 बी.एल.8847 पर सवार युवक नितिन पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी नवावाद, झांसी उप्र ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते हुए एक पेड़ में टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद मृतक के ही खिलाफ धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।