विधायक संजीव सिंह ने निर्माणाधीन शहीद स्मारक का किया निरीक्षण

भिण्ड, 04 अप्रैल। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू शहर में वीर शहीदों के सम्मान में एक करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे शहीद स्मारक के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने समय सीमा में निर्माण कार्य करने के पूर्व ठेकेदार को निर्देशित किया।
विधायक संजीव सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। संबंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और निर्माण कर रहे ठेकेदारों को कहा कि यहां शहीदों के सम्मान में स्मारक का निर्माण किया जा रहा है, यह हमारे स्वर का प्रतीक है, इसमें गुणवत्ता के आधार पर निर्माण किया जाए, अच्छा सा अच्छा मटेरियल लगाया जाए, ताकि लोग देखें कि यह निर्माण वीर सपूतों के सम्मान में स्थापित किया गया है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अच्छा सच्चा मटेरियल लगाकर इसका निर्माण किया जाए।