मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के किसानों के हितों के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय कैबिनेट में लिए
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय दैपुरिया ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का जताया आभार
भिण्ड, 29 मार्च। मप्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, इससे किसानों को राहत मिलेगी। यह बात भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया ने कही।
उन्होंने बताया कि कृषि कार्य के लिए सहकारी समितियों से लिए गए ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड) को चुकाने की अंतिम तिथि 28 मार्च को खत्म होने वाली थी। मप्र में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें किसानों से वसूली स्थगित रहेगी, स्थगित वसूली का ब्याज मप्र की किसान हितेषी सरकार भरेगी। ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। सेवा सहकारी समितियों के अल्पकालीन फसली ऋण की निर्धारित अंतिम देय तिथि बढ़ाए जाने पर किसानों में खासा उत्साह है। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में किसान हितैषी सरकार ने अंतिम तिथि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के बेटा बेटियों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। जिले के किसानों की ओर से किसान हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित प्रदेश सरकार की संपूर्ण कैबिनेट का आभार व्यक्त किया।