राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला चिकित्सालय को दी एम्बूलेंस
भिण्ड, 11 जून। कोविड-19 के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग के पांच जिलों के जिला अस्पतालों को एक करोड़ राशि से नवीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऐम्बुलेंस सौंपी है। जो कि विकास का माध्यम बनकर लोगों की जनसेवा का कार्य करेंगी।
कै. माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री एवं भिण्ड जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने जिला अस्पताल परिसर पहुंच कर नवीन सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस का विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया और कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा को एम्बुलेंस की चाबी सुपुर्द की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री भदौरिया ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 को भिण्ड जिले में नियंत्रण की ओर पहुंचाया जा रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस जटिल समस्या पर संवेदनशील होकर दिन रात वर्चुअल बैठकों के माध्यम से प्रशासन और स्वास्थ विभाग एवं प्रभारी मंत्रियों के साथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रेरणा श्रोत ज्योतिरादित्य सिंधिया का लक्ष्य हमेशा से जनसेवा करना रहा है, इस संकट की घड़ी में वे संभाग में आइसोलेशन सेंटर बनबा कर जनसेवा कर रहे है ताकि किसी भी व्यक्ति को कष्ट न हो एवं मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी जिलों को 20-20 लाख रुपए की लागत से नवीन एम्बुलेंस की सौगात दी है। जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट चालू होने को है और दो ऑक्सीजन प्लांट निर्माणधीन हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, रामदास सोनी, वनखण्डेश्वर मण्डल के अध्यक्ष अमित जैन, राहुल भारद्वाज, विकास शर्मा, अजीत सिंह कुशवाह, राजीव दीक्षित, दिलीप बोहरे, अनिल दुबे, मनीष दुबे, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल आदि मौजूद थे।