जनप्रतिनिधियों के पत्रों के समाधान हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 11 जून। कलेक्टर अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों से विभिन्न विभागों को प्राप्त पत्रों के समाधान के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभिन्न कार्यालयों में मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण से प्राप्त पत्रों के संबंध में की गई कार्रवाई एवं उसकी सूचना संबंधित जनप्रतिनिधि को प्रेषित करने के संबंध में विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, एसडीएम भिण्ड अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव विजय राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।