भिण्ड, 12 मार्च। मनीष विद्यापीठ स्कूल लहार ने नगर की सभी माता और बहिनों के साथ रंग पंचमी के दिन रविवार को हर्षोल्लास से होली का उत्सव मनाया और बगैर पानी की (सूखी) होली अबीर गुलाल के साथ खेली। जिससे पानी का भी अपव्यय नहीं हुआ और पानी बचाओ का संदेश भी सभी को दिया। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती रीना राजावत ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरती जैन, अतिथि दुर्गा यादव एवं विशिष्ठ अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती रामकुमारी त्रिपाठी उपस्थित रहीं।
विद्यालय संचालिका अनीता बड़ेलाल महते ने होली मिलन समारोह में बताया कि माता की भक्ति से बालक इस लोक को, पिता की भक्ति कर मध्यलोक को और गुरु की भक्ति से ब्रह्मलोक को प्राप्त कर लेता है। प्रधानाचार्या नेहा त्रिपाठी ने बताया कि माता कयाधु के विष्णु भक्त होने के कारण भक्त प्रहलाद जैसा बालक जन्म लेता है, जिसने होलिका जैसी बुराई को जलाकर भस्म कर दिया, ये सब मां की महिमा के कारण संभव हो सका। इसलिए मातृ शक्ति होली मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी त्रिपाठी ने होली में पानी के अपव्यय को भी रोकने को कहा और सूखी होली खेलकर माताओं और बहिनों को अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षका श्रुति त्रिपाठी एवं अतिथि परिचय मोहिनी राजावत ने करवाया। विद्यालय प्रबंधन ने मातृशक्ति के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो की भी व्यवस्था करवाई थी, सिजमें प्रमुख खेल चेयर रेस, नीबू रेस, राउंड पिलो आदि खेल खिलवाए गए, सभी ने बड़ी ही उत्साह के साथ खेलों में भाग लिया। खेलो का संचालन सपना शर्मा और निशा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं और बहिनों ने मिलकर गीत गाये और संगीत की घुन पर नृत्य कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी माताओं और बहिनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इस उत्सव में विद्यालय की सभी शिक्षकाओं ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में विद्यालय की संचालिका ने सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यालय में ऐसे आयोजन लगातार होते रहें जिसके लिए सभी का सहयोग मिलते रहन की बात कही।