भिण्ड, 10 मार्च। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को उनकी 78वीं जयंती पर मेहगांव नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, वरिष्ठजन एवं युवा साथियों ने याद किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी मनीष शिवहरे एवं शिवम कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी जबर सिंह कुशवाह, बंटी कुशवाह, सचिन सैंथिया, शिवम समाधिया, संजू जादौन, अवधेश नरवरिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
युवा समाजसेवी मनीष शिवहरे ने युवाओं को कै. माधवराव सिंधिया के जीवन का कम शब्दों में वृतांत बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा हमारे ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ प्रदान किया। ऐसे नेता की जयंती एवं पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें समय-समय पर याद करते रहेंगे।