राज्यमंत्री भदौरिया ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 10 मार्च। पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएल भदौरिया, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्टी के सभी मण्डल अध्यक्षों ने सिंधिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।

ब्रह्मण समाज का होली मिलन समारोह आज

भिण्ड। ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह 11 मार्च शुक्रवार को अयोजित किया जाएगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष भगवान दास सैंथिया ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से बायपास रोड भगवान परशुराम मन्दिर परिसर ब्लॉक कॉलोनी के सामने रखा गया है। जिसमें समस्त ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन और विप्र बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।