भिण्ड, 09 मार्च। मालनपुर नगर के वरिष्ठ पत्रकार उदय सिंह कुशवाह की माताजी श्रीमती केसर बाई का बीमारी के चलते गत मंगलवार को निधन हो गया, उनकी आयु लगभग 96 वर्ष थी। श्रीमती केसरबाई का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह ग्राम तिलौरी में किया गया, जिसमें मालनपुर नगर के समाजसेवी, राजनेता और पत्रकारगण के आलावा ग्रामवासी शामिल हुए।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ कै. माधवराव सिंधिया की जयंती मनाएगा आज
मौ। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक केपी राठौर एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में 10 मार्च को दोपहर दो बजे गजानन वृद्धाश्रम मौ में वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर सभी को स्वल्पाहार कराकर कै. माधवराव सिंधिया की 78वी जयंती मनाएंगे। इस दौरान भाजपा मौ मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह भी उपस्थित रहेंगे।