मानव सेवा संस्थान बेसहारा बुजुर्गों के लिए मालनपुर में बनाएगी वृद्ध आश्रम : सिकरवार

भिण्ड, 09 मार्च। श्री मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामनरेश सिकरवार ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में उनकी निजी भूमि है, जहां हमारी संस्था द्वारा बेसहारा बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम और पार्क बनाया जाएगा। वृद्धाश्रम वो अपनी खुद की भूमि और खुद की लागत सेे बनवाएंगे।
उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को अपने हिस्से की रोटी खिला कर पालते हैं और खुद भूखे रह जाते हैं। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो अपने माता-पिता को दो वक्त की रोटी भी नहीं खिला सकते और उन्हें अपने साथ भी नहीं रख सकते, इस कारण ऐसे बुजुर्ग वृद्धाश्रम की पनाह ले रहे हैं। कुछ बुजुर्ग ऐसे भी हैं जिनकी संतान नहीं है, लेकिन अन्य परिजन हैं, लेकिन वे उन पर बोझ नहीं बनना चाहते और वृद्धाश्रम में रहना चाहते हैं, परिवार समाज की एक इकाई है, लेकिन इसका अवमूल्यन हो रहा है, इस कारण हम हमारी संस्था अपने निजी पैसों से वृद्धाश्रम बनाएगी और बुजुर्गों को हर प्रकार की सुविधा व व्यवस्था कर उनका ख्याल रखेगी।