राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य का नरसिंह मन्दिर गोहद पर हुआ स्वागत
भिण्ड, 09 मार्च। मिनी वृन्दावन के नाम से पहचान रखने वाले गोहद नगर में स्थित नरसिंह मन्दिर से जुड़े भक्तजनों ने भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के मन्दिर आगमन पर स्वागत किया। यहां जनपद गोहद अध्यक्ष कालीचरण तोमर, उपाध्यक्ष धर्मवीर जाटव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि हम लोग बहुत सौभग्यशाली हैं कि हमारा जन्म गोहद में हुआ। यहां की भाषा ब्रजभाषा है और मन्दिरों की एक श्रृंखला है। जब शाम को आरती का समय होता है तो एक साथ बजने वाली शंख झालरों की आवाज मंत्रमुग्ध कर देती है। भजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन्दिरों व धार्मिक स्थलों के विकास का बीड़ा उठाया है। गोहद के मन्दिरों को उसका वास्तविक स्वरूप प्राप्त हो, ऐसी कार्य योजना हमने तैयार की है। इस अवसर पर जनवेद तोमर गजेन्द्र सिंह, विवेक जैन, मनीष शर्मा, विजय शर्मा, अवधेश राठौर, महंत सरयू दास, शिवसिंह, गुलाब सिंह, दाताराम आदि उपस्थित थे।
धर्मनिरपेक्षता का संगम नरसिंह मन्दिर पर रामधुन पिछले एक माह से लगातार बज रही है। यहां पुरुष ही नहीं, माता बहनें भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इस मन्दिर में सिर्फ हिन्दू ही नहीं, मुस्लिम भाई भी उपस्थित होकर सीताराम-सीताराम का उच्चारण करते हैं। उनका कहना है कि रास्ता भले ही अलग-अलग हो लेकिन मंजिल एक ही है।