दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 08 मार्च। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनी में पेट्रोल पंप के पास एक पखवाड़े पूर्व दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलसि ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गत 21 फरवरी को ग्राम सोनी में पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से निशार पुत्र अमरुद्दीन खान उम्र 47 साल निवासी गांधी नगर भिण्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने थाना पड़ाव से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।