बस में यात्रा कर रहे यात्री की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 08 मार्च। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत मढय़ैन तिराहा अमायन में एक बस में यात्रा कर रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनीष पुत्र केदार वर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिमराव ने बुधवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बस क्र. यू.पी.75 ए.टी.5303 में यात्रा कर रहे एक यात्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मृतक की पहचान धर्मेन्द्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी ग्राम रूरई थाना आलमपुर के रूप में हुई है।