भिण्ड, 08 मार्च। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंधियारीखुद निवासी एक विवाहित महिला की गोली लगने से गत दिवस उपचार के दौरान ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच अस्पताल ग्वालियर के डॉ. सचिन सिंघल ने पुलिस को सूचना दी कि गत 22 फरवरी को ग्राम अंधियारीखुर्द निवासी श्रीमती रंजनी देवी पत्नी सोनू श्रीवास उम्र 30 साल पति-पत्नी की आपसी लड़ाई के दौरान कट्टे से गोली लगने से घायल हो गईं थीं। उन्हें उपचार हेतु जेएएच अस्पताल के केज्युल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने थाना कंपू से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।