अग्र-वैश्य महाकुंभ में ग्वालियर में पहुंचने के लिए गोहद के 150 घरों में दी दस्तक
भिण्ड, 05 मार्च। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा 30 मार्च से तीन अप्रैल तक पांच दिन होने वाले अग्र-वैश्य महाकुंभ में पूरे गोहद के वैश्य बंधु शामिल होंगे। जिसकी तैयारी को लेकर अग्रवाल धर्मशाला गोहद में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने अग्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय सबसे बड़ी आवश्यकता सभी को एक साथ जुड़कर रिश्ते करने की है। उन्होंने सभी गोहद समाज बंधुओं को कार्यक्रम के लिए सादर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नाथूराम सिंगल, संजीव गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, राजीव अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, प्रदेश सहसचिव अनिल गर्ग, युवा अध्यक्ष शौर्य अग्रवाल, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, प्रवीण गुप्ता, राजीव गुप्ता, देवेन्द्र जैन शामिल थे।
इस अवसर 105 युवक-युवतियों के पंजीयन हुए। कार्यक्रम का संचालन जेपी अग्रवाल, मनीष सिंघल, श्रीमती रचना लोहिया नूतन गोयल ने किया। अतिथियों का स्वागत राजीव अग्रवाल गोहद अध्यक्ष, विष्णु अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, श्याम बंसल, राजू अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, कैलाश सिंघल, मालिक अग्रवाल, अमन अग्रवाल, पवन कुमार सिंघल, अरविंद जैन, विनोद जैन, अशोक डेगरे, श्रीमती मालती सिंघल, अमिता बंसल, सुलेखा सिंघल, गीता बंसल, हेमा सिंघल, पिंकी अग्रवाल, रोमा सिंघल, मीरा गोयल, बबीता अग्रवाल, पुष्पा सिंगल आदि ने किया।