आगामी त्यौहारों को लेकर मालनपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 मार्च। आगामी होली के त्यौहार शवे बारात एवं रंगपंचमी के त्यौहार को लेकर रविवार को मालनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के आदेश पर उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव अपील करते हुए कहा कि आगामी होली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं होली का त्योहार रंगों का त्योहार है, हुड़दंग करने वालों बख्शा नहीं जाएगा। शांति और अमन बना रहे, इसके लिए मालनपुर थाना पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु पुलिस 24 घण्टे तैयार है, आप आपना सहयोग करें एवं कोई भी होलिका दहन बिजली के तारों के नीचे ना करे। रोड पर होली ना जलाएं। क्षेत्र में बंद पड़े अंधे कुओं को जाल बनाकर बंद करा जाए। जिससे त्यौहार में दुर्घटना ना हो।
बैठक में नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा, आरक्षक पंकज तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण, नप अध्यक्ष पति मुकेश जाटव, ठेकेदार धनंजय शर्मा, रोकी जैन, विनोद जैन, भाजपा नेत्री सुषमा सिंह, सचिन शर्मा, पत्रकार परमाल सिंह तोमर, लालजी सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र पाल बंसल, शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र शर्मा, ब्रजेश कुमार, अमृतलाल गौड़, मोतीराम माहौर सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।