एमजीडी अकादमी में आरोग्य एवं परामर्श शिविर आयोजित
भिण्ड, 04 मार्च। सूर्या फाउण्डेशन एवं इंटर नेशनल नेचुरोपैथी आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिण्ड द्वारा एमजीडी एज्युकेशन अकादमी में आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक संदीप मिश्रा एवं सफल संचालन प्राचार्य कुलदीप मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति से समाजसेवि सुनील दुबे ने योग शिक्षा एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर ध्यान देते हुए प्रेरित किया। योग प्रशिक्षक सुनील कौशल द्वारा घर-घर नेचुरोपैथी आभियान को लेकर प्राकृतिक चिकित्सा पर ध्यान देते हुए योग कराया। समिति ने विषय विशेषज्ञ प्रिंस दुबे, नीरज त्रिपाठी, रेनू भदौरिया, कुसुमलता, प्रगति भदौरिया को सम्मानित किया।