कोतवाली पुलिस ने 23 हजार नगदी सहित नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार

भिण्ड, 02 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे व सीएसपी निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान में शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवसिंह यादव की टीम ने छोटी माता गढ़ैया में पानी की टंकी के पास 23 हजार रुपए नगदी सहत नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव को गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छोटी माता गढ़ैया में पानी की टंकी के पास कुछ लोग जुआ का फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना तंत्र विश्वसनीय होने से उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली ने उप निरीक्षक अतुल भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। टीम ने जुए के फड़ पर दविश देकर नौ जुआरियों को पकड़कर उनके कब्जे से 23 हजार रुपए नकद व ताश की गड्डी बरामद की है। जुआरियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, रमाकांत शर्मा, आरक्षक रवि जादौन, अभिषेक यादव, दीपक राजावत, अमन राजावत, आनंद त्रिपाठी, राहुल राजावत की सराहनीय भूमिका रही।