कोतवाली पुलिस ने 7500 के इनामी दो स्मैक तस्करों को जालौन से किया गिरफ्तार

भिण्ड, 02 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस ने 7500 रुपए के ईनामी दो स्मैक तस्करों को जालौन उप्र से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली के अपराध क्र.01/11 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी वाहित खान पुत्र बब्बू खान, आदिल खान पुत्र हमीद खान निवासीगण सदर बाजार मिहोना जिला भिण्ड घटना दिनांक से फरार थे। जिनके धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी वाहिद खान पर पांच हजार रुपए एवं आरोपी आदिल खान पर 2500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी वाहिद खान और उसके भाई हमीद खान के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र.21/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का भी पंजीबद्ध है। 28 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दोनों आरोपी जालौन में छिपे हैं, थाना प्रभारी शहर कोतवाली ने टीम रवाना की, जिनके द्वारा दोनों आरोपियों को जालौन उप्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध जालौन उप्र एवं ग्वालियर में एनडीपीएस एक्ट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, सतेन्द्र भदौरिया, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, राहुल राजावत, अमन प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।