पुलिस ने किया मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड, 02 मार्च। मौ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी के पिता को स्वयं के कट्टे से गोली लगी थी। इसके बाद उसने विरोधियों को फंसाने का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने फरियादी के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी कल्लू उर्फ कलियान सिंह यादव निवासी ग्राम गुरियाची थाना मौ ने दो फरवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात को अज्ञात बदमाशों ने मेरे पिता रुस्तम सिंह यादव को गोली मारी, जो एक हाथ में लगी और दूसरी सिर को छूकर निकल गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत अपराध क्र.21/2022 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान रुस्तम सिंह अपने कथनों में घटना को छुपाते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने सही तस्दीक में पाया कि रुस्तम सिंह को स्वयं के कट्टे से हाथ में गोली लग गई थी, जिसको छिपाने के लिए वह अपने विरोधियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का झूठा मुकद्दमा दर्ज कराना चाहता था। पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर मामले के आरोपी रुस्तम सिंह यादव को 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में मौ थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उपनिरीक्षक अरविन्द यादव, प्रवेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय यादव, जहीर, ओमवीर सिंह, व्हीडीएस वीरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।