भिण्ड, 02 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे व सीएसपी निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में चलाए गए मुस्कान अभियान में थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव व उनकी टीम ने किशोर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हलीम खान ने थाना में पहुंचकर रिपोर्ट लेख कराई कि 17 फरवरी 2023 को रात्रि करीब नौ बजे एमएस मांगलिक भवन भीमनगर भिण्ड में हलवाई का काम कर रहा था, उसी समय मेरा लड़का समीर खान उम्र 15 साल मैरिज गार्डन से खाना खाकर अपने घर जाने की कहकर चला गया था, जो रात्रि में घर नहीं आया तो मैंने अपने लड़के की तलाश आस-पास मोहल्ले व नाते रिश्तेदारी एवं संभावित स्थानों पर की, तो कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे लड़के को बहला-फुसलाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र.60/23 धारा 363 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध सदर को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शहर कोतवाली द्वारा उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा तकनीकी साधनों का प्रयोग कर विधि संगत तरीके से 28 फरवरी को कानपुर उप्र से उक्त किशोर को सकुशल दस्तयाब किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक अवधेश सिंह चौहान, जितेन्द्र यादव, आरक्षक राहुल राजावत, अभिषेक यादव, दीपक राजावत, अमन प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।