भिण्ड, 26 फरवरी। 40वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में मप्र की ओर से खेलने वाले भिण्ड के खिलाडिय़ों ने मैडल जीत कर एक बार फिर भिण्ड और गौरी तट पर स्थित किशोरी बोट क्लब का नाम रोशन किया है।
गौरी सरोवर स्थित कयाकिंग कैनोइंग सेंटर पर अभ्यास करने वाले प्रभाकर राजावत, अंजली शिवहरे ने मप्र खेल एकेडमी की ओर से खेलते हुए पुणे महाराष्ट्र में आर्मी वाटर स्पोट्र्स सेंटर पर अपने-अपने इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सिल्वर और ब्रांच मेडल हासिल किए हैं अंजली शिवहरे ने दो ब्रांच मेडल लिए, वहीं प्रभाकर राजावत ने सिल्वर मेडल लेकर के भिण्ड और मप्र को गौरवान्वित किया है। भिण्ड में वाटर स्पोट्र्स की शुरुआत करने वाले खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव और उनकी समस्त टीम को पदक लेने वाले खिलाडिय़ों को जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी खेल अधिकारी एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, डॉ. योगेन्द्र यादव, जीवन सिंह जादौन, रामबाबू कुशवाह, प्रमोद गुप्ता, ब्रजबाला यादव के साथ-साथ भिण्ड नगर के प्रत्येक खेल प्रेमी ने बधाई दी है।