मेहगांव पुलिस ने पकड़ा रेत से भरा ट्रोला, चालक गिरफ्तार

रविन्द्र बौहरे

नवागत थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने की कार्रवाई

भिण्ड, 26 फरवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौड़ के निर्देशन में मेहगांव के नवागत थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने कन्हारी गांव के पास गोरमी रोड पर रेत से भरे 22 चक्का ट्रॉला को बरामद किया है। पुलिस ने चालक के विरुद्ध अपराध क्र.39/23 धारा 379, 414 भादंवि का पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में करीब 10 बजे मेहगांव थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिंध नदी से से रेत चुराकर एक 22 चक्का ट्रोला बिना रॉयल्टी के मेहगांव की तरफ से आ रहा है, जिस पर से मेहगांव थाना प्रभारी मय पुलिसवल द्वारा तत्परता से गोरमी रोड पर कन्हारी की पुलिया के पास से उक्त ट्रोला को रोका और चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक पुत्र लाखन सिंह तोमर निवासी चंद्रहास का पुरा, मौजा मिडेला, थाना अम्बाह, जिला मुरैना बताया। 22 चक्का ट्रोला क्र. एम.पी.07 एच.बी.7609 रेत से भरा हुआ था। चालक से मौके पर रॉयल्टी व अन्य दस्तावेज मांगे गए तो उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जो धारा 379, 414 भादंवि के तहत दण्डनीय अपराध होने से मौके से रेत से भरे ट्रोला को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया तथा जब्तशुदा ट्रॉला को थाना परिसर में खड़ा कर खनिज विभाग को भी अवगत कराया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कुमार, आरक्षक पदम की मुख्य भूमिका रही।