पूर्व मुख्यमंत्री ने मप्र को मदिरा प्रदेश कह कर अपनी ओछी मानसिकता प्रदर्शित की है : राज्यमंत्री भदौरिया

भिण्ड, 25 फरवरी। मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेहगांव सर्किट हाउस पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने मप्र को मदिरा प्रदेश कहकर अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया है, एक सरकार का दूसरी सरकार पर निशाना साधना तो सही है, पर अपने प्रदेश को ही मदिरा प्रदेश कहकर अथवा अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली देना कहां की तर्कसंगत बात है, मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने वाले कमलनाथ यह भूल गए कि इससे पहले उनकी सरकार बनी थी तो सर्वप्रथम उन्होंने एक्साइज के तौर पर मदिरा दुकानों को ही बांटा था, अपने गिरेबान में झांकने की बजाय दूसरों में कमियां ढूंढना कोई तर्कसंगत बात नहीं होती, मप्र सरकार लगातार मदिरा को कम करने का प्रयास कर रही है, दुकानों से निम्न कीमत की शराब को हटाया जाना, स्कूल, कॉलेजों के पास से मदिरा दुकानों को हटाया जाना, बस स्टैण्ड के पास से मदिरा की दुकानों को हटाया जाना, यह वह निर्णय है जो बताते हैं कि मप्र सरकार शराब को किस तरीके से खत्म करने का प्रयास कर रही है। सरकार चाहती है कि मप्र में शराब की बिक्री ना हो, पर पूर्ण रूप से इस पर अंकुश लगाना भी संभव नहीं है, इसलिए मप्र सरकार लगातार धीरे-धीरे इसको कम करने का प्रयास कर रही है।

भिण्ड जिले में बेहतर विकास के लिए कटिबद्ध है मप्र सरकार

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मप्र सरकार लगातार विकास के साथ काम कर रही है, समाज के सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार में चाहे लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, किसान सम्मान निधि हो अथवा अब नव शुरुआत होने जा रही लाड़ली बहना योजना, वृद्धा पेंशन हो या विधवा पेंशन, पीएम आवास की बात हो या फिर नई स्टार्टअप करने जा रहे युवाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराना हो, हर स्थिति में मप्र की भाजपा सरकार युवाओं, समाज के सर्वहारा वर्ग, किसान, बहनों और बेटियों के साथ खड़ी है। मप्र सरकार किसी भी कमजोर वर्ग के व्यक्ति को नहीं छोडऩा चाहती, हर उस कमजोर वर्ग के व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए प्रत्येक गांव नगर में विकास यात्रा निकाली जा रही है, जिसके तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को भी चिन्नाकित किया जा रहा है। भिण्ड जिले के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए मप्र सरकार लगातार काम कर रही है, ऐसे में भिण्ड जिले में सीएम राइज स्कूलों को खोला जाना हो या फिर सैनिक स्कूल के निर्माण की बात हो, मप्र सरकार ने अब तक करोड़ों की सौगात भिण्ड जिले को दी है और आगे भी भिण्ड जिले को अब्बल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी। आगामी चुनाव के उपरांत भिण्ड जिले में नई मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे, जिससे ना केवल शिक्षा का स्तर सुधरेगा, भिण्ड जिले में नए डॉक्टर उपलब्ध होंगे, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध होगी।