गोरमी में खोला जाएगा नया सीएम राइज कन्या विद्यालय : राज्यमंत्री भदौरिया

भिण्ड, 25 फरवरी। गोरमी नगर में नया कन्या सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा। यह घोषणा प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने गोरमी नगर के गढ़ी पर स्थित शा. कन्या उमावि के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के दौरान की। राज्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों से अच्छा प्रदर्शन बच्चियां करती हैं, अभी तक भिण्ड जिले में मेहगांव, रौन, अमायन और भिण्ड में बालक सीएम राइज स्कूल खोले गए, लेकिन देखने में आ रहा है कि बच्चों से अच्छा प्रदर्शन प्रतिवर्ष बच्चियां करती हैं। बच्चियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से हम मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे कि अगले सत्र में गोरमी नगर में नया कन्या सीएम राइज स्कूल खोला जाए। जिससे बच्चियों को शिक्षा और बेहतर अवसर मिल सके।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य राजीव तिवारी ने राज्यमंत्री के समक्ष दो मांगे रखीं। प्रथम कन्या विद्यालय परिसर में सीसी रोड का निर्माण और द्वितीय कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को विद्यालय परिसर में पुन: संचालित करने की अनुमति मांगी। राज्यमंत्री भदौरिया ने दोनों मांगों का आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी दोनों मांगों को पूर्ण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित भी किया। मंच का संचालन अध्यापक भावसिंह राठौर ने किया। तदुपरांत पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान बच्चियों ने स्वागत गीत एवं राष्ट्रगान भी गाया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश भदौरिया गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों का अभिवादन व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह भदौरिया, शिक्षा लेखा अधिकारी अरविंद सिंह भदौरिया, एसडीएम वरुण अवस्थी, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, नप अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक सहित वार्ड पार्षद, छात्राएं एवं उनके अभिभावक, स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।