भिण्ड, 23 फरवरी। पुलिस सायरन बजाकर लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिलाने की बात करने वाली गोहद पुलिस को यहां के चोरों ठेंगा दिखा दिया है। चोरों ने वार्ड क्र.आठ में पुराने थाने के समीप निवास करने वाले जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड शाखा प्रबंधक बीरेन्द्र लहरिया, पूर्व पार्षद मुकेश लहरिया के घर धावा बोल दिया। भवन स्वामी ग्वालियर में शादी में शामिल होने गए थे, इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर को निशाना बनाया। यहां चोरों ने कटर का उपयोग किया, उन्होंने 10 कमरों के ताले काटे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पड़ोसियों की सजगता से चोरों को उल्टे पैर बापस लौटना पड़ा। पुलिस को जानकारी मिलने पर मौका निरीक्षण किया, यहां डॉग द्वारा भी निरीक्षण किया गया।