भिण्ड, 19 फरवरी। अटल प्रोग्रेस-वे को अपने पूर्व निर्धारित स्थान से निकालने की मांग को लेकर प्रतापपुरा में किसानों का धरना भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में छठवे दिन लगातार जारी रहा। रविवार को धरने पर ग्राम सकराया के किसान बैठे।
सकराया के किसान अरविन्द बौहरे ने कहा कि आज किसानों के पास खेती की जो का आकार बहुत ही छोटा हो गया है, किसान जैसे-तैसे मेहनत मजदूरी करके अपना भरण-पोषण कर रहा है, लेकिन सरकार विकास के नाम पर वह थोड़ी सी जमीन भी हमसे छीन रही है। धरने पर बैठने वालों में सरकारा गांव के किसानों में प्रदीप शर्मा, विकास शर्मा, रामकुमार शर्मा, संजय दीक्षित, देवीदयाल शर्मा, विनायक शर्मा, अवधेश शर्मा, अजय चतुर्वेदी, रामचन्द्र सिंह भदौरिया, बालकृष्ण शर्मा, रामकरन शर्मा, प्रशांत शर्मा अशरफीलाल शर्मा, उमाशंकर शर्मा ज्ञादीन जाटव के अलावा भारतीय किसान संघ की ओर से प्रांत मंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया, संभाग उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नरवरिया आदि प्रमुख हैं।