हर घर जल योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 17 फरवरी। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, समस्त राजस्व अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संभागीय अभियंता एमपीईबी, सहायक यंत्री पीएचई एवं समस्त ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमण, कब्जा, पानी की टंकी हेतु जगह चिन्हांकन, विद्युत से संबंधित समस्याएं, रोड के रिस्टोरेशन, संबंधित विभाग से एनओसी आदि बिन्दु बैठक में परिलक्षित हुए। कलेक्टर ने उक्त बिंदुओं के निराकरण आपसी समन्वय स्थापित कर कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही पालन प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया जाए।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा शासन स्तर पर भी इसकी नियमित समीक्षा हो रही है। इस हेतु उक्त योजना को तीव्र गति से कियान्वयन कराया जाए। इस संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु आपस में समन्वय एवं सहयोग स्थापित कर समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र कराया जाए। साथ ही इस की डे टू डे बेस पर मॉनीटरिंग भी की जाए।