भिण्ड, 09 फरवरी। जिले के मेहगांव, शहर कोतवाली, अमायन एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 7800 रुपए की अवैध शराब सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को बुधवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम गुगावली तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2100 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भूपसिंह पुत्र रामौतार सिंह जादौन उम्र 55 साल निवासी ग्राम बघोरा बताया है। इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पचैरा रोड पर भदौरिया के मकान के सामने पेड़ के नीचे शराब बेच रहे आरोपी रमाकांत पुत्र कालीचरण शर्मा उम्र 29 साल निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड, हाल मेहगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 900 रुपए की बरामद की है।
इसी प्रकार शहर कोतवाली थाना पुलिस ने राज कॉलोनी मरघट के पास भवानीपुरा भिण्ड से आरोपी दिलीप पुत्र जसबंत खटीक उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर उसके घर के सामने से 24 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1920 रुपए की बरामद की है। अमायन थाना पुलिस ने राजहंश ढाबा के सामने गहेली-अमायन रोड कस्बा अमायन से आरोपी मुकेश पुत्र बाबूलाल शिवहरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम उचाड़, थाना गोराघाट, जिला दतिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ग्राम बूटीकुईया-खेरिया रोड पुलिया के पास से आरोपी रामनरेश पुत्र रामअवतार जाटव उम्र 25 साल निवासी बूटीकुइया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1080 रुपए की बरामद की है।